Mother's Day 2025 : 'मां'(Mother) एक ऐसा शब्द है, जिसमें संपूर्ण सृष्टि की ममता, त्याग,प्रेम और बलिदान नजर आता है। इसीलिए मां (Mother) के प्रति अपने प्रेम और कृतज्ञता को प्रकट करने के लिए हर साल 'मदर्स डे' ( Mother's Day 2025) मनाया जाता है। हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother's Day 2025) मनाया जाता है। इस मौके पर वनइंडिया ने बिहार के बेगूसराय (Begusari) में रहने वाली सनोबर मेराज (Sanobar Meraj) से खास बातचीत की। पूर्व एयरफोर्स अधिकारी की पत्नी सनोबर मेराज (Sanobar Meraj) ने बच्चों के लिए 'किड्स प्ले' स्कूल खोला और ये मां की तरह उन बच्चों की देखरेख कर रही हैं। इतना ही नहीं सनोबर मेराज (Sanobar Meraj) बच्चों के माता-पिता को भी जागरूक कर रही हैं।
#mothersday2025 #mothersday #happymothersday #mothersdayvideo #mothersdaygift #maa
~HT.318~CO.360~ED.276~